मंगलवार, अप्रैल 23, 2024

Republic day poster kaise banaye? (26 January poster/banner)

ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा हैं। मुझे तो बस एक छोटी सी बात का गौरव है , मैं ‘हिंदुस्तान’ की हूं और ‘हिंदुस्तान’ मेरा है……

Kaisele.com

🇮🇳 Happy Republic Day 🇮🇳

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारी वेबसाइट kaisele.com पर स्वागत है। दोस्तों नए साल के celebration के बाद जैसे जैसे जनवरी माह खत्म होने को आता है तब 26 जनवरी को लेकर हमारे मन में एक अलग ही जुनून छा जाता है। हमारा मन देशभक्ति में डूब जाता है। 26 जनवरी का यह दिन पुरे देश के जश्न का दिन होता है। दोस्तों आप सभी को पता होगा कि इस बार 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा।

यदि आप इस गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने दोस्तों को बधाई देने के लिए कुछ नया सोच रहे हैं तो हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं। आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको अपनी फोटो से 26 जनवरी का पोस्टर कैसे बनाएं के बारे में सिखायेंगे। जिससे आप भी गणतंत्र दिवस के पोस्टर में अपनी फोटो नाम और मोबाइल नंबर आदि लगाकर अपने social media पर share कर सकते हैं जिससे आपको बहुत सारे likes मिलेंगे। तो आइए हम आपको सिखाते हैं कि गणतंत्र दिवस का पोस्टर कैसे बनाएं (Republic day poster kaise banaye) पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

26 जनवरी 2024 को कौनसा गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा?

26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और इसी कारण 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाया जाता है। देश के संविधान निर्माण में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा था। और फिर इसे 26 जनवरी के दिन लागू कर भारत को एक गणराज्य के रुप में घोषित किया गया था। तभी से इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाया जाता है। इस बार 26 जनवरी 2024 को हमारा देश 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। और इस दिन हमारे देश के प्रधानमन्त्री जी लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराते हैं। और पुरे देश भर में यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना पोस्टर कैसे बनाएं?

Gantantra diwas ki hardik shubhkamna poster kaise banaye:

दोस्तों आप जानते होंगे कि हमारे देश को त्योहारों का देश कहा जाता हैं। त्यौहारों के इस भारत देश में दो ऐसे पर्व है जिन्हे राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाया जाता हैं। इनमें स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस हैं। और अब इस 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय पर्व के रूप में 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं। 26 जनवरी के दिन सभी सरकारी और निजी संस्थानों में यह पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

आजकल जैसे जैसे समय बदल रहा है वैसे वैसे त्यौहारों के मनाने के तौर तरीके भी बदल रहें हैं। आजकल कोई भी त्यौहार हों, लोग अपनी फोटो से पोस्टर बनाते हैं और उसे social media पर डाल देते हैं। यदि आप भी अपनी फोटो, नाम और मोबाइल नंबर आदि लगाकर Republic day wishes poster बनाकर अपने दोस्तों को share करना चाहते हैं तो आप भी इस post के जरिए पोस्टर बनाना सीख सकते हैं।

Republic day poster/banner download

यदि आप अपनी फोटो से पोस्टर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करें और 26 जनवरी का पोस्टर/बैनर डाउनलोड करें।👇

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो Republic day banner download हो जाएगा।

अपनी फोटो से 26 जनवरी पोस्टर कैसे बनाएं?

26 जनवरी बैनर पर फ़ोटो लगाने के लिए आपको नीचे कुछ स्टेप्स दी गई है जिन्हे follow करें:

  • सबसे पहले ऊपर दिए गए Download बटन पर क्लिक करके republic day poster/ banner डाउनलोड करें।
  • अब आपको एक photo editing app की आवश्यकता होगी। इसके लिए play store में जाएं और और PicsArt App install करें।
  • PicsArt App एक बहुत अच्छा photo editing app हैं। जिससे आप किसी भी प्रकार की photo edit कर सकते हैं।
  • अब PicsArt ऐप को open करें। जैसे ही आप इसे open करेंगे तो आपके सामने एक page open होगा जिस पर सबसे नीचे ‘+’ का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे इनमें से Edit a photo पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने फोनकीGallary में पहुंच जाएंगे यहां से आपकों जो ऊपर download किया था वह Republic day banner सिलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने वह बैनर आ जाएगा।
  • अपनी फोटो लगाने के लिए Add photo के option पर क्लिक करें और अपनी फोटो select करें।
  • photo का background हटाने के लिए Remove background के option पर क्लिक करें।
  • photo का background हटने के बाद अब आपकी photo png photo हो जायेगी।
  • अब photo को banner में Any photo here की जगह सेट करें।
  • photo के नीचे आप अपना mobile number और नाम आदि text भी डाल सकते हैं।
  • अब इसे save करें। सेव करने के लिए arrow ➡️ के बटन पर क्लिक करें और save पर क्लिक करें अब आपकी photo गैलरी में save हो जायेगी।
  • अब आप इस Republic day poster को अपने friends या social media पर share कर सकते हैं।

आपने क्या सीखा?

आशा है दोस्तों कि आप apni photo se republic day poster kaise banaye आसानी से सीख गए होंगे। हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई होंगी। आज की हमारे इस आर्टिकल में आपको कुछ नया और अलग सीखने को मिल गया होगा। आप सभी को एक बार फिर से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।

वंदे मातरम्……

Latest Posts

Latest Posts